Women's Day 2025: वाराणसी (Varanasi)जिले के औसानपुर गांव (Ausanpur Village) की महिलाएं लकड़ी का सामान बनाकर आत्मनिर्भर हो रही हैं। ये महिलाएं लकड़ी और मिट्टी से सामान बना रही हैं। इस तरह स्वरोजगार से जुड़कर ये महिलाएं अपनी जिंदगी में भारी बदलाव ले आई हैं। वनइंडिया ने स्वरोजगार में लगी इन महिलाओं से ख़ास बातचीत की। ये महिलाएं अशोक स्तंभ,सिंदूर की डिब्बी जैसे अन्य सामान बना रही हैं।जिससे इन्हें घर बैठे ही रोजगार भी मिल रहा है। इस तरह से औसानपुर गांव (Ausanpur Village) की महिलाओं की ये पहल दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।
#WomensDay2025 #Selfreliantwomenofvaranasi #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship #ausanpurvillage #varanasi
~HT.318~CO.360~ED.104~GR.344~